Tuesday, September 22, 2009

जिला में महसूस किया गया भूकंप का झटका

भूकंप जोन फोर में शामिल किशनगंज में 21 सितम्बर को भूकंप का झटका सवा दो बजे महसूस किया गया। हालांकि इससे क्षति का कोई समाचार नहीं मिला है। ठाकुरगंज निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं, जो दिन में करीब दो बज कर पच्चीस मिनट पर आया था। इस झटके से जान-माल की घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप के झटके की जानकारी देते हुए हाउस त्रिमुर्ति मंदिर के शिल्पकारों ने बताया कि उस समय प्रतिमा को अंतिम रूप देने में वे लोग व्यस्त थे कि अचानक मूर्ति हिलने लगी। इसी प्रकार की जानकारी पावर हाउस स्थित डा. कामेश्वर गिरी ने भी दूरभाष पर दी । बहादुरगंज जासं के अनुसार दिन के करीब दो बज कर पच्चीस मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप में जान-माल की नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के क्षणिक झटके की क्षेत्र में चर्चा है।

No comments:

Post a Comment