Friday, September 25, 2009

मै कथनी में नहीं, करनी में विश्वास करता हूं : डीएम

मैं कथनी में नहीं करनी में विश्वास करता हूं, बातें कम और काम ज्यादा चाहता हूं। ये अल्फाज हैं डीएम फेराक अहमद के। श्री अहमद 24 सितम्बर को समाहरणाय के सभागार में आम आदमी बीमा योजना व कृषि गोष्ठी को ले अलग-अलग हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे । आम आदमी बीमा योजना से संबंधित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ख्िाचाई करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ढि़लाई से ही आजतक जिले में आम आदमी बीमा योजना का सफल कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है तथा आम आदमी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जगने को कहा जिससे यथाशीघ्र सरकार की इस महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजना का सफल कार्यान्वयन हो सके। आज की इस बैठक में उपविकास आयुक्त ललन जी, अपर समाहर्ता श्याम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


इससे पहले श्री अहमद ने कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने तथा कृषि विकास से संबंधित सारी योजनाओं के सफल एवं शीघ्र कार्यान्वयन हेतु कृषि विकास से संबंधित बैंक, बागवानी, आस्था, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को जगना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास पर आधारित जागरूकता शिविर का आयोजन करना होगा । श्री अहमद समाहरणालय के सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कृषि पदाधिकारियों, बैंक के प्रबंधकों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रह थे । इस बैठक में जिनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साहा, लीड बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, नावार्ड के प्रबंधक संजय मिश्रा, सभी प्रखंडों के प्रखंड एवं कृषि विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment