Monday, September 7, 2009

पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप, सांसद को सौंपा ज्ञापन

समेसर पैक्स मतगणना में धांधली करके 18 मतों से हराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता मदन मोहन साह के माध्यम से स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी को हारे हुए प्रत्याशी विद्यानंद सिंह की तरफ से रविवार को ज्ञापन सौंपा गया। सांसद श्री हक ने कहा कि शिकायत की प्रति चुनाव आयोग के संबोधित करते हुए स्थानीय डीएम को भी सौंपी जानी चाहिए । प्राप्त जानकारी के अनुसार समेसर पैक्स में कुल 2,484 सदस्य हैं और इसके आधीन संचालित सहकारी बैंक का लेन देन हारे हुए प्रत्याशी श्री सिंह की अध्यक्षता में साढे़ पांच करोड़ के टर्न-ओवर पर पहुंच चुका है।

श्री सिंह ने अपने कार्यकाल में 2002 में हुई 6.99 लाख रुपए धांधली का पर्दाफाश करते हुए विजिलेंस जांच करवाई जिसमें विजिलेंस द्वारा छह लोगों पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से संस्था को चलाने तथा 65 प्रतिशत मतदाता हिन्दू होने होने के बावजूद वे 18 मतों से महताब आलम से चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि उन्हें हारने से अधिक गम इस बात है कि उनके द्वारा फिर मतगणना करने के लिये दिए आवेदन को निर्वाची पदाधिकारी ने कूड़ेदान में दाल दिया और हाई कोर्ट में जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जो फैसला उस दिन एक घंटे में हो जाता,उसके लिए हाई कोर्ट में जाने पर न जाने कितना समय लगेगा और गिने गए मत न जाने किस हालतों में है। इस अवसर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बमभोल झा एवं पोठिया के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment