Monday, September 7, 2009

राजद के कार्यकर्ताओं ने सामूहिकरूप से दिया इस्तीफा

स्थानीय खगड़ा स्थिति पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री के आवास पर राजद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को आहूत की गई। जिसमें जिला राजद के कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, छह प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया । गौरतलब है कि राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष सह किशनगंज के पूर्व सांसद तस्लीमउद्दीन पहले ही त्याग पत्र दे चुके हैं। इस अवसर पर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष रहे उस्मान गनी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल जिसकी नींव समाजिक न्याय के सिद्धांत पर टिकी थी। अपने सिद्धांत से हटकर अब सामंतवादी विचारधारा अपनी ली है, परिवारवाद, निरंकुशता जैसी बीमारी अब राजद में परवान चढ़ने लगा है।

इस्तीफा देनेवालों में राजद के कार्यकारी अध्यक्ष उस्मान गनी, कोषाध्यक्ष देव नारायण यादव, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष नुरूल इस्लाम, तज्ज्मूल हुसैन, इश्तियाक अहमद, जुल्फेकार हसन, हरि मोहन, विजय झा, मुसब्बीर आलम, किशन झा, मो। निजामुद्दीन, लालू सिंह, गुलाम रब्बानी, मो। पथलुद्दीन, शकील अहमद अंजूम, अब्दुर रहमान, ओम प्रकाश साहा, मो। रफीक आलम, नारायण यादव, सपना सिन्हा, निर्मल लाल प्रसाद, रंजीत रामदास, मो. प्रवेज आलम, वसीम अंसारी, प्रवेज उर्फ गुडडू, मो. साबिर, मो. तौकीर रजा, अबू शमां, शकील अख्तर, संतोष कुमार, हमीद रजा, अशोक कुमार सिंह, मो. नजीमउद्दीन, अमृत राय, शमीम रिजवी, अबुजर गफ्फारी, कैसर आमल, मो. क्यूम, काली चरण सिंह, महफूज जफर, सरपंच फरीदउद्दीन, मो. नसीम सहित सैकड़ों लोग शामिल है।

No comments:

Post a Comment