Saturday, September 12, 2009

हाईस्कलू: परीक्षा में ग्रेंिडग प्रणाली का छात्राओं ने किया स्वागत

सीबीएसई स्कूलों में दसवीं बोर्ड परीक्षा की केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने छुंट्टी दे दी है। कहा जा रहा है कि इससे रटंत ज्ञान की प्रवृत्ति से छात्र-छात्राओं को मुक्ति मिलेगी। इस संदर्भ में स्थानीय ग‌र्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री शहीद मोअज्जम ने जागरण के इस बावत सवाल पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सीबीएसई हाई स्कूल के दशवीं बोर्ड परीक्षा समाप्त करके ग्रेडिंग प्रणाली अपनाने के फैसले की तकनीक की अभी परीक्षा होना बाकी है । वहीं हाई स्कूल की छात्रा राधा कुमारी, पूर्णिया कुमारी, डोली, फैजी फातमा, खुशबू कुमारी, नेहा चौधरी, नैना कुमारी, की अनीमा कुमारी, रजनी कुमारी नेहा कुमारी, व नगमा फिरदौस ने जानकारी दी कि जिस प्रकार नौकरी और प्रतियोगिता की दृष्टि से महत्व शून्य हो जाने के बाद वर्ग पांच और वर्ग आठ बोर्ड परीक्षा को सरकार ने समाप्त कर दिया, उसी प्रकार से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का भी तकनीकी शिक्षा, प्रतियोगिता और नौकरी की दृष्टि से अब कोई महत्व नही रह गया है। पंचायत शिक्षक बनने के लिए भी इंटर मीडिएट की योग्यता निर्धारित कर दी गई है। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के स्थान पर ग्रेडिंग प्रणाली का बिहार सरकार को भी स्वागत करना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment