Tuesday, September 8, 2009

राजद में कोई सामूहिक इस्तीफा नहीं,प्रोपोगंडा है : मुजाहिद

छह सितम्बर को एक खेमा का प्रोपो गंडा का प्रदर्शन सामने आया है, गुटबाजी का प्रदर्शन किया गया है जो त्यागपत्र नही बौखलाहट है । यह बात राजद के कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कही। वे राजद की सामूहिक त्यागपत्र की खबर पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद के सामूहिक इस्तीफा के नाम पर ऐसे लोगों का भी नाम गिनाया गया है जिनके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी प्राप्त नहीं है। अखबारी बयान के मुताबिक 126 पंचायतों के सभी पंचायत अध्यक्ष के इस्तीफे की बात कहीं गई है। जबकि कोचाधामन प्रखंड को कोई भी पंचायत अध्यक्ष इस्तीफा नहीं दिया है। सभी चार जिलों के कुल 25-30 व्यक्तियों के नाम को गिनाया गया है जिसमें आधे से अधिक लोगों को राजद की प्राथमिक सदस्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे लोग किस दल में जाएं राजद को इससे क्या मतलब। कुछ प्रखंड अध्यक्ष का नाम भी गिनाया गया है जिन्होंने कहा कि समय आने पर वे लोग बता देंगे पार्टी पद से किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है। यहां पर अब पार्टी संगठन और अधिक मजबूत होगा। एक के चले जाने से सौ के आने की उम्मीद है। वही राजद के जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी चुप्पी साधे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment