Wednesday, September 9, 2009

आजाद इंडिया फाउंडेशन स्थापित किया महिला स्वास्थ्य केन्द्र

आजाद इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान मे प्रोजेक्ट दिशा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जहांगीरपुर स्थित बेलपोखर मदरसा में एक और आसीएच नये (बाल महिला स्वास्थ्य केन्द्र ) की स्थापना किया गया। इस अवसर पर केन्द्र आरसीएच में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। नये आरसीएच खोलने के उद्देश्य को लोगों के सामने प्रोजेक्ट दिशा के कोआर्डिनेटर रमिज राजा ने बताया कि जहांगीरपुर पंचायत अंतर्गत ऐसे अनेक गांव हैं जो हमारे दामलबाड़ी स्थित आरसीएच के पहुंच से काफी दूर होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई होती थी और हमारे आरसीएच तक वो नहीं आ पाते थे। इसी दूरी को समाप्त करते हुए बेलपोखर मदरसा में आरसीएच खोला गया ताकि जो गाव छूट रहे थे वो हमसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके। नये आरसीएच का शुभारंभ डा. पी.के. मित्रा द्वारा किया गया और उन्हीं के द्वारा हेल्थ कैंप में आये सभी रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया और आजाद इंडिया फाउंडेशन की ओर से मुफ्त में दवाईयां दी गई।

No comments:

Post a Comment