Wednesday, September 9, 2009

नप अध्यक्षा ने किया अक्षर आंचल का विधिवत शुभारंभ

साक्षरता दिवस पर मंगलवार को स्थानीय बीआरसी के अधीन विभिन्न केन्द्रों पर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । नप अध्यक्षा शबनम फिरदौसी ने मुख्य बाजार स्थित केन्द्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया,जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी व कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने केन्द्र पर मौजूद शिक्षा कर्मियों, अक्षर दुतों व ग्रामीण महिलाओं से कार्यक्रम को बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु हरसंभव आगे आने की अपील किये। बताया गया कि योजना में पोषक क्षेत्र अंतर्गत 15-35 आयु वर्ग की निरक्षर महिलाओं को किस तरीके से साक्षर करना व सरकार की विभिन्न बहुपयोगी योजना की जानकारी बांटना है।

योजना की अवधि व लक्ष्य आगामी 08 मार्च महिला दिवस तक निर्धारित है। इस दौरान अंजार आलम, नगर पार्षद बी।एन. झा, अतहर आलम, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम, कोडिनेटर एकलाक आलम, पंचदेव सिन्हा, तेजनारायण, विभूति भूषण, हसमत मुमताज, त्रिप्ती चटर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इसी प्रकार दिघलबैक में अक्षर आंचल कार्यक्रम का एक साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में साक्षरता दिवस के अवसर पर किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद इस दौरान कई स्कूलों का जायजा भी लिए। प्रधान शिक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि 15 से 35 वर्ग आयु के निरक्षर किशोरी और महिलाओं को तय समय सीमा के अन्दर साक्षर बनाकर सभी शिक्षक प्रदेश का गौरव देश के अन्दर बढ़ाएंगे।

No comments:

Post a Comment