Tuesday, September 1, 2009

किसानों व बेरोजगारों की बैंक करें मदद, सहजता से मुहैया कराएं ऋण : डीएम

बैंक किसानों व बेरोजगारों के उत्थान के लिए सहजता के साथ ऋण मुहैया करें। तभी जिले में खुशहाली आयेगी और बैंक को भी लाभ पहुंचेगा। ये बातें जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने सोमवार को केनरा बैंक के उद्घाटन समारोह में कही। श्री अहमद ने ग्राहकों को उत्तम सेवा सुलभ कराने पर बल देते हुए किसानों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया किं गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा दूर किए बगैर विकास की बात बेमानी होगी। इससे निजात दिलाने में बैंक का अहम किरदार होगा। यहां के किसान बाढ़ और सुखाड़ से ग्रस्त है। इसलिए खासकर किसानों को केसीसी ऋण आसानी से सुलभ होना चाहिए । उन्होंने बैंक के आलाधिकारी को भरोसा दिलाया को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस मौके पर बैंक के मंडल प्रबंधक टी.के. दास , सांसद प्रतिनिधि, बैंक के पदाधिकारी सहित व्यवसायीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment