Tuesday, September 8, 2009

एक करोड़ सत्ताइस लाख पचास हजार रुपये का चेक वितरण

एक करोड़ सत्ताइस लाख पचास हजार रुपये का ठाकुरगंज प्रखंड के 29 उत्क्रमित मध्य विद्यालयों, मध्य विद्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिविर लगाकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने चेक वितरण किया। ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोईया, खानाबाड़ी, कुड़ीमनी, भवानीगंज तथा सुवावाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज को भवन निर्माण हेतु अलग-अलग पांच लाख पचास हजार रुपये का चेक तथा मध्य विद्यालय रूईधासा, 30 म।वि. पाठाटोली, प्राथमिक विद्यालय, भोलमारा, तिमोलिया हाट, पेटभरी, भातगांव वन, वेसरवाटी, विलायतीबाड़ी, साहेबगंज, पीपरीथान, पाठामारी, दर्जीभीठा, बड़ोबांग्ला, झड़वाडांगा, बुढनिया, खाड़ीबस्ती, अमलझाड़ी, तांतपौआ, पथरिया, गुजरमारी, सखुआडाली, पठानटोली, गंधूगच्छ तािा खासोडांगी को अलग अलग चार लाख पचास हजार रुपये का चेक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शिविर में प्रदान किया।
शिविर में उपस्थित शिक्षकों को तकनीकी सहायक ठाकुरगंज सारिक मोहम्मद ने बताया कि भवन निर्माण में जहां सीढ़ी का निर्माण किया जायेगा वैसे विद्यालयों को पांच लाख पचास हजार तथा सामान्य भवन निर्माण हेतु चार लाख पचास हजार की निधि प्रदान किया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के कारण कुछ विद्यालयों के शिक्षक शिविर में नहीं आ पाये हैं उन्हें चेक कार्यालय अवधि मे अन्य दिन प्रदान कर दी जायेगी। श्री सिंह ने शिक्षकों को हिदायत दिया कि सरकारी नियमानुसार विद्यालय भूमि में भवन निर्माण कराये। किसी प्रकार की व्यवधान होने पर विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क कर उसका समाधान करायें।

No comments:

Post a Comment