Tuesday, September 29, 2009

अभिकर्ताओं ने एलआईसी शाखा के सामने कमीशन का किया विरोध

स्थानीय एलआईसी शाखा कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को अभिकर्ताओं ने स्वरूप कमीशन के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। गौरतलब हो कि वर्ष 2011 से सभी बीमा अभिकर्ताओं का कमीशन समाप्त करने की सिफारिश की गई है जिससे देश के तीस लाख से अधिक अभिकर्ता बेरोजगार हो जायेंगे। अभिकर्ताओं द्वारा आज धरना-प्रदर्शन के कारण बीमाधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरना में अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष सी.एम.सिंह, सचिव नुरूल इस्लाम, कोषाध्यक्ष अमित दास, अजय सिन्हा, सुनील कांत सिंह, शिबू घोष, नारायण घोष, दिलीप सिन्हा, सुरेश जैन, तरूण सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार, अब्दुल हफीज, सत्यव्रत पोद्दार, संजीव सिन्हा, मो. महफूज, बीणा रानी, हिरेन कुमार दास, श्यामल, सुजीत, साजिद, मुंतसिर, निर्भय, शिव शंकर गुप्ता, अरूण यादव, नोनी सिंह, के.के.पाठक, अजय घोष व अन्य अभिकर्ता शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment