Wednesday, September 30, 2009

नकली नोट: बैकों से बरामद हुए हैं करोड़ो के मूल्य का रूपए

पिछले कई वर्षो से जाली नोटों की बरामदगी देश के हर कोने से हो रही है। इस सूची में बैंकों का नाम भी है,जहां से लाखों नहीं करोड़ों रुपए मूल्य के नकली नोट मिले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की अलीगढ़ शाखा से दिसम्ब्र 07 में 12।66 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे। फिर उसी शाखा से 07 अगस्त को 46।24 लाख रुपये के जाली नोट मिले। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से डेढ़ करोड़ के जाली नोटों की बरामदगी ने पूरे मामले को ही उलझा कर रख दिया।

इस मामले की जांच के बाद ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ जिसमें बैंक कर्मचारी तक शामिल थे ं। जानकारों के अनुसार हर वर्ष देशभर में औसतन 6 करोड़ के जाली नोट बरामद होते हैं। दिनों दिन बढ़ती इस समस्या से निपटने में सरकार अब तक नाकाम रही है। अब तक माना जाता रहा है कि 1000 एवं 500 रुपये के जाली नोट ही प्रचलन में है। परंतु बाजारों में 100, 50, 20 एवं 10 के जाली नोटों भी भारी मात्रा में प्रचलन में है। माना जाता है कि पाकिस्तान एवं नेपाल में जाली नोट छपकर विभिन्न मार्गो से भारत में पहुंचते हैं। परंतु बैंकों के चेस्ट में इनका पहुंचना अत्यंत चिंता का विषय है। बिना बैंक कर्मियों के सांठगांठ के ऐसा नहीं हो सकता है। अब तो एटीएम से भी जाली नोट मिलना आम बात है।

No comments:

Post a Comment