Tuesday, April 14, 2009

चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के लिए पुलिसिया कार्रवाई शुरू

ठाकुरगंज पुलिस सर्किल में एक हजार पचास नागरिकों पर दप्रस 107, तीन सौ एकहत्तर पर दप्रस 116, बत्तीस पर दप्रस 113 की कार्यवाही की गई है। इसके अलावे तीन सौ सोलह लीटर अवैध देशी शराब चौतीस सौ लीटर स्पीट तथा बारह जिन्दा बम बरामद किया गया है। 15 वीं संसदीय लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों के सघन धर-पकड़ के क्रम में पुलिस कप्तान राम नारायण सिंह के निर्देश के आलोक में पुलिस निरीक्षक श्री सिंह की तत्परता से पुलिस सर्किल ठाकुरगंज में निम्न कार्यवाही 12 अप्रैल 09 तक की गई है।

ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 193 , 116 की कार्यवाही 40 , 113 की कार्यवाही 15, देशी शराब बरामद 75 लीटर स्प्रीट 17 ड्राम , कुर्लीकोर्ट थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 96 , 116 की 21, पाठामारी थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 47 , सुखानी थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 56 , 116 की कार्यवाही 17 , 113 की कार्यवाही 17 , अवैध देशी शराब बरामद 20 लीटर, पौआखाली थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 145, 116 की कार्यवाही 45 , शराब बरामद 60 लीटर, जियापोखर थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 35, 116 की कार्यवाही 45 , शराब बरामद 60 लीटर, जियापोखर थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 35 , 116 की कार्यवाही 25 , देशी शराब बरामद 25 लीटर, ठाकुरगंज थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 203 , 116 की कार्यवाही 60 के अलावे 55 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है किंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्य को गति प्रदान करने में बाधा आ रही है।

No comments:

Post a Comment