Thursday, April 9, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 9

भाजपा के दो नेता उतरे चुनाव मैदान में - भाजपा के दो भूतपूर्व बागी नेता बीजेपी के विधायक रह चुके सिकन्दर सिंह व बतौर भाजपा उम्मीदवार 31 प्रतिशत तक मत पाने वाले विश्वनाथ केजरीवाल 15 वीं लोकसभा चुनाव में दांव लगाने को तैयार हो गए है।

डेढ़ हजार स्वयं सहायता समूह का राशि फंसी फैक्ट्री ... - स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विशेष परियोजना के तहत डेढ़ हजार स्वयं सहायता समूह को प्रतिमाह कम से कम दो हजार रुपए आय के लक्ष्य को लेकर एक टी प्रोसेसिंग एण्ड पैकेजिंग यूनिट ,कालीदास किस्मत,पोठिया में केन्द्र और राज्य सरकार से मिले कुल 958।168 में से 935।77 लाख रुपए का निवेश किया गया है।

अस्तित्व बचाने को लालू पासवान हुए एक-विजेन्द्र - किशनगंज। किशनगंज के राजग गठबंधन उम्मीदवार जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने नामांकन के बाद स्थानीय रूईधासा मैदान में उमड़े जन सैलाब से गंगा यमुनी तहजीब को बरकरार रखने के साथ समरस व विकसित किशनगंज का वायदा किया।

राजग व बसपा सहित पांच प्रत्याशियों ने आज किया नामा... - नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल के ठीक एक दिन पहले कुल पांच प्रत्याशियों ने किशनगंज लोकसभा सभा से उम्मीदवारी के लिए नामांकन किया,जिसमे राजग प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ,बीएसपी प्रत्याशी जुबेर आलम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मो।निसार आलम के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अभिनव मोदी एवं समज्जाुल अली का नाम शामिल है।

No comments:

Post a Comment