Tuesday, April 21, 2009

मतदाता सूची नेट पर उपलब्ध,किशनगंज बना पहला जिला

मतदाता सूची नेट पर उपलब्ध कराने वाला बिहार का पहला जिला हो गया है किशनगंज। इस आशय की जानकारी सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने जागरण को एक विशेष भेंट में दी। समारणालय परिसर में स्थित एनआईसी के कंप्यूटर कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आर।बी. चंदवदन एवं आमोद कुमार की उपस्थिति में जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जिले के विधानसभावार सूची का शुभारंभ किया और सभी बूथों का क्रमवार मतदाता सूची का अवलोकन भी किया।

इसी क्रम उन्होंने अपना नाम नेट के माध्यम से मतदाता सूची में देखा। इस मौके पर प्रेक्षक द्वय ने कहा कि मतदाता अब अपना नाम, केन्द्र का नाम व संख्या जैसी सूचनाओं को नेट पर देख सकते है। इस हाईटेक युग में अब मतदाताओं को मतदाता सूची के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment