Thursday, April 2, 2009

प्रखंड प्रमुख के लिए चुनाव की तिथि 15 अप्रैल निर्धारित

प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि 15 अप्रैल बुधवार को निर्धारित की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रांक 30-175/2009-605 दिनांक 30 मार्च 09 के तहत यह तिथि तय की गयी है। आयोग ने इसके लिए आठ अप्रैल से पूर्व संबंधित सदस्यों को बैठक की सूचना देने को कहा है। साथ ही चुनाव के लिए वरीय पदाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश आयोग ने जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख आजरा खातून 17-0 से गिर गयी। इसके बाद चुनाव आयोग ने नए प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि 15 अप्रैल मुकर्रर की है। नियमत: यह बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में होनी है, जिसके लिए बैठक की सूचना भी उन्हीं को निकालनी है। बहरहाल प्रमुख पद के लिए चुनाव की तिथि निर्धारित हो जाने से एक बार फिर पंचायत समिति सदस्यों में हलचल आरंभ हो गई है।

No comments:

Post a Comment