Monday, April 13, 2009

राजद,राजग और कांग्रेस पार्टी ने बनाया विकास को मुद्दा

विकास के नाम पर कांग्रेस,राजग और जदयू के उम्मीदवार मांग रहे है वोट। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युती करण, आठ सब पावर स्टेशन, नदियों पर पावर स्टेशन का प्रस्ताव, प्रत्येक गांव को दूर संचार से जोड़ना ,आल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन एफएम स्टेशन का प्रस्ताव, पुरातत्व, नई रेलवे लाइन,नई रेलगाड़ी,प्रस्तावित रेलगाड़ी, माडल रेलवे स्टेशन,ऊपरि पुल, सर्व शिक्षा अभियान ,उच्च शिक्षा ,चाइल्ड लेबर स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उद्योग-कारखाना, राजवंशी को अनुसूचित जाति का प्रस्ताव, सभी कबिस्तानों की घेराबंदी,12 स्थान पर पेट्रोल -डीजल व किरासन आउट लेट तथा महानंदा बेसिन योजना आदि को कांग्रेस व राजद मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे है।

इसके दोनों पार्टियां नरेगा योजना ,सभी किसानों की कर्ज माफी को भी बताना नहीं भूलते। वहीं राजग तीन वर्ष पहले जिले में जितना विकास कार्य हुआ है, उसे राजद और कांग्रेस और उसके बाद का विकास कार्य मुख्य मंत्री नीतीश कुमार बता रहे है।

No comments:

Post a Comment