Wednesday, April 8, 2009

मो. तस्लीमुद्दीन के पास 1.42 लाख है नकद राशि

राजद प्रत्याशी मो। तस्लीमुद्दीन ने जो हलफानामा दर्ज किया है, उसके अनुसार उनके पास मात्र डेढ़ लाख रुपये नकद है, एक लाख 42 हजार पांच सौ पांच रुपये बैंक में जमा है। उनकी पत्‍‌नी के पास मात्र 50 हजार नकद है, जबकि उनके आश्रित शाहनवाज आलम के पास मात्र दो हजार नकद है। मो. तस्लीमुद्दीन के पास एक जिप्सी व एक टोयटा क्वालिस गाड़ी है। डेढ़ लाख रुपये के स्वर्णाभूषण व छह हजार रुपये के रजत आभूषण है।
उनके पास कृषि योग्य कुल 16 एकड़ 22 डिसमिल व उनकी पत्‍‌नी के पास 7।5 डिसमिल जमीन है। दोनों की कुल कीमत साढ़े 12 लाख के करीब है। उनके आश्रित शाहनवाज आलम के पास 14 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत आठ लाख 37 हजार रुपये है। उनके पास कृषि योग्य भूमि के अतिरिक्त 13 एकड़ 91 डिसमिल एवं उनके आश्रित शाहनवाज के पास तीन एकड़ 53 डिसमिल जमीन है जिनकी कुल कीमत पांच लाख 94 हजार है।
उनके पास अररिया नगर परिषद वार्ड नगर 28 में व सिसौना में 1430 गुना दो स्वायर फीट का तिमंजिला मकान है। दोनों की कुल कीमत 19 लाख 26 हजार है। जबकि उनकी पत्‍‌नी के नाम से दो मंजिला मकान है जिसकी कीमत चार लाख 41 हजार है। मो. तस्लीमुद्दीन के पास बैंक का 2,37,806 रुपये बकाया है जबकि सरकारी आवास के किराया के मद में सीपीडब्लूडी के पास 13 लाख 31 हजार पांच सौ 17 रुपये का बकाया है। विद्युत विभाग का पांच लाख 42 हजार व टेलीफोन बिल का सात लाख 41 हजार का बकाया है।

No comments:

Post a Comment