Wednesday, April 29, 2009

विधायक पर थानाध्यक्ष ने दर्ज कराई हत्या के प्रयास की प्राथमिकी

सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा हाट में थानाध्यक्ष गर्वनडांगा पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाकर दो घंटे तक पुलिस की जीप में बंधक बनाने और पीटने के प्रकरण में विधायक बहादुरगंज तौसीफ आलम सहित अन्य 26 पर हत्या का प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना का भुक्तभोगी थानाध्यक्ष गर्वनडांगा मनु प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी संख्या 41/09 में हत्या का षड्यंत्र व हत्या करने का प्रयास सहित भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 353, 504, 188, 341,342 व 120 बी का अपराध दर्ज किया गया है।

जिसमें विधायक तीन भाई मुखिया तौफीक ,तनवीर, तहजीव केअलावा निजी सहायक डा।अनवार, निजी गार्ड पियासू, भरतलाल सिंह ,मोलवी काजी आरिफ, कैलाश भगत, सोनू, संजय, मौलवी उस्मान, भवेष सिंह, डा।शाहजंहा, रिजवान, महताब, हसनैन, जहांगीर, सोएब आलम, मकतूब, बासीक , हाफीज मनसूर, भोला अग्रवाल आदि सहित 27 लोगों को नामजद किया गया है।

इसके अलावा प्राथमिकी में बताया गया है की कि सोमवार को घटना के समय एसजडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर बंधक से मुक्त कराकर जान बचाई। इसके पहले सभी नामजद अभियुक्त थानाध्यक्ष के गले और चेहरे पर लगातार प्रहार कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment