Tuesday, April 7, 2009

चौथी बार चुनाव मैदान में कूदे केजरीवाल

76 वर्षीय विश्वनाथ केजरीवाल ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। 1991 में भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे श्री केजरीवाल ने 152075 वोट प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। यह चुनाव में पड़े कुल वोटों का 28।95 फीसदी मत था। वहीं 1996 के चुनाव में भाजपा से ही वे पार्टी संगठन की बदौलत 216947 मत प्राप्त किये। हालांकि वोट प्रतिशत भी बढ़कर 31।69 फीसदी हो गया परंतु इस बार भी श्री केजरीवाल दूसरे स्थान पर रहे।

इसके बाद 1998 में पार्टी द्वारा सैयद शाहनवाज को मैदान में उतारने के बाद श्री केजरीवाल चुनाव नहीं लड़े। यही हालत 1999 में रही परंतु 2004 के चुनाव में भगवा छोड़ नीला झंडा थाम बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे श्री केजरीवाल 1।87 फीसदी वोटों के साथ 15234 वोट ही प्राप्त कर सके। इस चुनाव में विश्वनाथ केजरीवाल को सिकटी विधानसभा से 2517, जोकीहाट से 2029, बहादुरगंज विधानसभा से 2869, ठाकुरगंज से 3765, किशनगंज में 2574 एवं अमौर से 1480 वोट मिला था।

अब पेशे से अधिवक्ता विश्वनाथ केजरीवाल ने पुन: चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लेकर निर्दलीय पर्चा तो भरा परंतु यह भी सत्य है कि भाजपा की टिकट पर इस अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से श्री केजरीवाल ने तब चुनाव लड़ा था जब यहां उम्मीदवारों का टोटा लगा रहता था। अब श्री केजरीवाल की उम्मीदवारी विक्षुब्ध भाजपाईयों को रीझा पाती है या नहीं यह तो समय बतायेगा परंतु अपनी उम्मीदवारी दाखिल कर केजरीवाल ने अपना पता तो खोल ही दिया है।

No comments:

Post a Comment