Thursday, April 2, 2009

हाथी के दांत के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 36 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की संध्या तस्करी के लिए नेपाल भेजे जा रहे दो हाथी के दांत के साथ दो तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी 36 वीं बटालियन के उपसेनानायक ए।क। ठाकुर ने दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोगाई गांव का रहने राजू राय एवं राजीव मिश्रा बोगाई गांव से ही दो पीस हाथी के दांत तस्करी के नियत से नेपाल से जा रहे थे।

इस बात की गुप्त सूचना एसएसबी कदुमनी जोत बीओपी के जवानों को मिली। सूचना मिलते ही जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जिससे दो व्यक्ति की गिरफ्तारी संभव हो पाई। जब्त सामान को कस्टम को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। जब्त हाथी के दांत की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।

No comments:

Post a Comment