Wednesday, April 22, 2009

आदर्श आचार संहिता, दिख रहे अलग-अलग रंग

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से सौ किमी लगी रायगंज लोकसभा क्षेत्र में स्थान स्थान पर झंडा बैनर और पोस्टर चुनाव पर्व नजदीक आने का संदेश मतदाताओं को दे रहा है। वहीं किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी मुख्यालय को छोड़कर कहीं भी झंडा बैनर नहीं दिख रहा है। इसे लेकर पार्टी उम्मीदवार और कार्यकर्ता पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। जब घर घर झंडा बैनर और पोस्टर लगे रहते थे। चारों तरफ उत्सव जैसा माहौल होता था।
एक पार्टी उम्मीदवार ने इसपर कहा कि आदर्श चुनाव संहिता के नाम पर बैनर पोस्टर घरों पर लगाकर प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि ऐसा नहीं होता तो महापर्व लोकसभा चुनाव का उत्सव गांव-गांव और गली-गली दिखाई पड़ता। रायगंज लोकसभा क्षेत्र के पांजीपाड़ा-इस्लामपुर से लेकर कानकी-दालकोला तक झंडा बैनर नेशनल हाईवे पर दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment