Thursday, April 2, 2009

सिकन्दर और विश्वनाथ चुनाव मैदान में कूदने को तैयार

लोक सभा चुनाव को ले जहां राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां पूरे जोश खरोश के साथ चुनाव मैदान में हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरे दम खम के साथ दो- दो हाथ करने को तैयार हैं। अभी तक के उभरे परिदृश्य में राजद लोजपा गठबंधन के उम्मीदवार केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन, राजग गठबंधन से जद यू के सैयद महमूद अशरफ ,कांग्रेस के डा।जावेद, बसपा के जुबेर आलम व राष्ट्रीय देहात मोर्चा के शकील अख्तर राही चुनावी अखाड़ा में कूद चुके हैं। राष्ट्रीय पार्टियों के अलावे निर्दलीय प्रत्याशियों में पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह पूरे जोश-खरोश के साथ मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे है।


हालांकि श्री सिंह पिछले दिनों पटना में राष्ट्र सेवा दल मेंशामिल होकर किशनगंज से चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन अब उनके समर्थकों का कहना है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही मैदान में कूदेंगे। श्री सिंह के अलावे किशनगंज से चार बार अपना भाग्य आजमा चुके विश्वनाथ केजरीवाल समेत दो युवा एवं एक बुजुर्ग नेता के भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूदने की संभावना है। इसके अलावे दो अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद ही अन्य संभावित प्रत्याशियों के नामों का खुलासा हो पायेगा।

No comments:

Post a Comment