Tuesday, April 14, 2009

विद्युतीकरण से वंचित मतदाता हो रहे एकजुट

आज जब दुनियां चांद पर रचने बसने को आमदा है वहीं इस क्षेत्र के लोगों को अदद बिजली की सुविधा मयस्सर न होना किसी अभिशाप से कम नहीं है। उक्त सुविधा पाने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों द्वारा अनगिनत आवेदन विभाग एवं विभिन्न नेताओं को दिया गया है। आक्रोशित लोग इसे ले नेताओं को सबब सिखाने की तैयारी कर रहे है।

नेताओं की वादा खिलाफी से नाराज लोगों का माना है कि यदि नेताजी ने ध्यान दिया होता तो उनके घर भी बिजली पहुंच गई होती। क्षेत्रवासियों के दर्द में तब और इजाफा हो जाता है। जब चंद फ्लाग की दूरी पर बिजली के जलते हुए बल्ब दिखाई पड़ते है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की शत प्रतिशत गांवों तक नहीं पहुंच सकी। जबकि विभाग ऐसे गांवों को भी विद्युतीकरण दिखा रही है, जहां आज तक कभी बिजली पहुंची ही नहीं।

No comments:

Post a Comment