Tuesday, April 14, 2009

नामांकन वापसी के बाद 15 प्रत्याशी मैदान में

किशनगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा के लिए नामांकन की वापसी के दिन सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह अब कुल 15 प्रत्याशी मैदान में जोर अजमाईश करेगे।
15 प्रत्याशियों में सात निर्दलीय है। यहां मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राष्ट्रीय जनता दल से केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन चुनाव चिन्ह लालटेन, कांग्रेस से मोहम्मद असरारूल हक चुनाव चिन्ह हाथ, जनता दल यूनाइटेड से सैयद महमूद अशरफ चुनाव चिन्ह तीर, बसपा से जुबेर आलम चुनाव चिन्ह हाथी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में तजमूल अली भारतीय जनतांत्रिक जनता दल चुनाव चिन्ह आलमारी,मोहम्मद खशीउर रहमान समाजवादी जनता पार्टी चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च,मो।निस्सार आलम झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव चिन्ह तीर कमान, रंजीत पोद्दार अखिल भारतीय अशोक सेना चुनाव चिन्ह टोकरी के अलावे निर्दलीय प्रत्याशियों में अब्दुल रज्जाक उर्फ काल चुनाव चिन्ह गुब्बारा, अभिनव मोदी चुनाव चिन्ह पतंग,असगर मलिक चुनाव चिन्ह लेटर बाक्स, छोटे लाल महतो चुनाव चिन्ह गैस सिलेन्डर, मो। तस्लीमुद्दीन चुनाव चिन्ह केला,विश्वनाथ केजरीवाल चुनाव चिन्ह नगाड़ा, पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह चुनाव चिन्ह कांच का गिलास शामिल है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी फेराक अहमद ने प्रेस कान्फ्रेन्स में दी ।

No comments:

Post a Comment