Tuesday, April 14, 2009

प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास, आज तक नही शुरू हुआ कार्य

सबकुछ बदल गया नहीं बदला नेता जी का वादा, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी खफा है। पौआखाली बाजार से चार किमी पूरब स्थित रसिया पंचायत को जोड़ने के लिए वर्ष 2004 के चुनावी वर्ष में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास किया था, जिस पर आज तक कार्य शुरू नही हुआ।

शिलान्यास समारोह को याद करते हुए ग्रामीण कह रहे हैं कि तत्कालीन राजग सरकार के समय पौआखाली से रसिया पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का जब प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत इसका शिलान्यास किया गया था ,तो लोगों को लगा कि उनकी वर्षो की मांग अब पूरी हो जाएगी किंतु कालांतर में जब नेता शाहनवाज हुसैन चुनाव हार गये तो लोगों की तकदीर भी उसी के साथ हार गई।

वर्ष 2004 में तस्लीमुद्दीन चुनाव तो जीत गये परन्तु उनके कार्यकाल में इस सड़क पर कार्य नहीं शुरू हुआ । जबकि इस कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग दर्जनों बार क्षेत्र के लोगों ने अपने सांसद से किया और मांग अनसुनी रह गई ।

No comments:

Post a Comment