Tuesday, May 5, 2009

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू

पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान यहां शुरू हो गया है। सिविल सर्जन डा। आई .डी रंजन ने बताया कि लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस निमित्त कुल 832 टीम बनायी गई है जिसमें 200 ट्रांजिट है। इसके अलावे 20 मोबाइल टीम भी बनायी गई है।

सिविल सर्जन डा. रंजन ने बताया कि इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए 204 सुपरवाइजर बनाये गये है। इधर पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले डब्लूएचओ व यूनिसेफ की टीमें भी लगी हुई है। डब्लूएचआ के एसएमओ डा. सुधानंद के कुशल नेतृत्व में सभी प्रखंड मुख्यालयों में डब्लूएचओ की टीम पल्स पोलियो अभियान की सफलता में जुटी है। एसएमओ डा. सुधानंद ने कहा कि एक भी बच्चा छूटे नहीं, इस लक्ष्य को आत्मसात कर हम सभी इस कार्य में पूरी तन्मयता से जुटे है।

No comments:

Post a Comment