Monday, May 4, 2009

मिजाज व एकजुटता के लिए असरारुल व मस्तान ने दिया मुबारकबाद

तीसरे चरण में किशनगंज लोकसभा सीट का मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेसी समर्थक गदगद हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक ने मतदान के बाद अपने समर्थकों से भेंटकर, तो कहीं टेलीफोन से संपर्क कर लोगों की मिजाज व एकजुटता के लिए तहे दिल से बधाई दिये। इसी क्रम में शनिवार को समर्थकों का उत्साह उस वक्त देखते ही बना जब कांग्रेस विधायक जलील मस्तान अमौर से कोचाधामन होते हुए बहादुरगंज दूर दराज गांवों तक पहुंचे एवं हाथ उठाकर लोगों को मुबारकबाद दिया।

श्री मस्तान ने कहा कि एकमुश्त हरवर्ग के लोग बधाई के पात्र हैं। चुनावी अंकगणित व जोड़ घटाव के आधार पर किशनगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को पक्की बताया एवं कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों को साथ लेकर चला जाएगा। अब यहां लड़ने लड़ाने का काम भी बंद हो जाएगा।

उन्होंने अपने व पार्टी के पुराने दिनों व लोगों की सोच पर भी चर्चा किये एवं कहा कि पूर्व की सभी हार अबकी बार लोकसभा में जीत की कड़ी बनने जा रही है। इस दौरान नगर पार्षद एहतशाम अंजूम, मुखिया मुश्ताक, शेरशाहवादी नेता अब्दुल रज्जाक, मोकिम, अहमद, बाबुल सहित कई दर्जन लोग साथ साथ थे।

No comments:

Post a Comment