Wednesday, May 20, 2009

तीन दिवसीय ग्रामीण जीविका प्रशिक्षण में महिलाओं ने लिया भाग

स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में तीन दिवसीय ग्रामीण जीविका सम्बन्धी मार्ग दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पोठिया प्रखंड के दस स्वयं सहायता समूहों में अपने लिए कार्य कर रही महिला सदस्यों की भागीदारी प्रमुख रही । यह जानकारी समापन समारोह में राहत संस्था की संचालिका फरजाना बेगम ने दी। वे आगत अतिथियों का स्वागत कर रही थी ।
इससे पहले नाबार्ड के प्रबन्धक संजय मिश्रा ने बताया कि आज पूरे राष्ट्र में स्वयं सहायता समूहों की संख्या तीस लाख से ऊपर पहुंच गई है। इनमें से जिन समूहों के सदस्य अपनी आय से बचत करके स्वयं सहायता समूह का कुशल संचालन किया,उन्हें सरकार की तरफ से प्रथम, द्वितीय ग्रेडिंग के आधार पर 25 हजार से लेकर सवा लाख रुपए तक सरकार की तरफ से अनुदान दिया गया।
इतनी ही राशि बैंकों ने बतौर कर्ज दिया, जिससे मन पसन्द उद्योग लगाकर देश के अन्दर हजारों-हजार समूह आज आत्म निर्भर बन चुके हैं। प्रो। मीना कुमारी, अधिवक्ता जयंती दास, प्रो। भुवनेश्वर प्रसाद एवं निहाल अख्तर इस अवसर पर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment