Friday, May 29, 2009

कांग्रेसकर्मी मौलाना को मंत्री बनाने का मांग

गुरूवार को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष इशहाक आलम की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि किशनगंज के नव निर्वाचित सांसद मौलाना असरारूल हक बिहार व उत्तर प्रदेश से एक मात्र अल्पसंख्यक सांसद जीत कर आए है।

उनकी पकड़ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अल्पसंख्यकों के बीच अच्छी पकड़ है। मौलाना असरारूल हक को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए जिस कारण आने वाले दिन बिहार विधान सभा चुनाव में भारी सफलता मिलेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों विधान सभा चुनाव में कांग्रेस से मुस्लिमों का मोह भंग हो जायेगा।

बैठक में मुख्यरूप से विचार करने वालों में मोतीउर रहमान, चंद्रकांत झा, जूल्फेकार अहमद अंसारी,मो. मजहरूल हक, मो.बिलाल, विश्वजीत कुमार तिवारी, मो. अतीक रहमान, अजय कुमार साहा, प्रमिला तिवारी, अब्दुल गफूर, अब्दुल खालिक, ललित कुमार, पिंटू चौधरी, मौलाना, मोस्ववीर आलम, मो. अकबर, इमाम अली, चिंटू चौधरी मनोज ठाकुर आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment