Wednesday, May 6, 2009

जिले में रक्त जांच का कार्य शुरू,एड्स नियंत्रण लक्ष्य

एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में चल रही टीआई परियोजना ने अपने लक्षित समूह के बीच रक्त परीक्षण एवं उसे जमा करने का कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत परियोजना के प्रबंधक सहीब अहमद ने बताया कि यह रक्त जमा एवं परीक्षण का कार्य भारत के सभी जिले में चल रहा है। जिसका उद्देश्य एड्स के फैलाव के बारे में पता लगाना है, जिसमें एड्स देश एवं जिले में कितनी तेजी से फैल रहा है और नए वित्तीय वर्ष में एक नई रणनीति के तहत कार्य कर इसको रोका जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके।

यह कार्य 17 अप्रैल से शुरू होकर 03 महीने तक चलेगा। जिसमें जिले के अलग-अलग जगह जैसे खगड़ा, बिशनपुर, प्रेमनगर एवं अन्य गांव एवं पंचायत जहां लक्षित समूह है वहां जाकर रक्त जमा किया जाएगा। और इसके उपरांत रक्त परीक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।

अब तक जिले से 100 लक्षित समूह वाले लोगों का रक्त जमा किया जा चुका है। इस कार्य के लिए मेडिकल कालेज के लैब टेक्नीशियन अमित कुमार सहयोग दे रहे। इसको सफल बनाने के लिए टीआई के रेखा कुमारी, जफर, सालिक, विशाल एवं विश्वजीत के साथ लक्ष्य परियोजना के डीआरपी तारीक अनवर कार्य कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment