Wednesday, May 6, 2009

जेई का अभाव, चल रहा 30 करोड़ की योजना पर कार्य

शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पुराने व सात नए जल मिनारों के द्वारा आयरन मुक्त जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने का कार्य बिना निरीक्षण के किशनगंज शहर में चल रहा है। सनद रहे कि एक जल मिनार पहले से शहर में है और अन्य का निर्माण कार्य होना है जिसके लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत है। यह जानकारी रूईधासा के नागरिकों ने दी और बताया कि एक मीटर गहराई तक जलापूर्ति की पाइप को बिछाना है जिसका अनुपालन प्रत्येक स्थान पर नहीं किया जा रहा है।

इस संदर्भ में एसडीओ पीएचईडी रामकैलाश साह ने बताया कि किशनगंज सर्किल में एक जेई रह गए हैं। वे समय समय पर औचक निरीक्षण करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कार्यो पर नजर रखते हैं लेकिन मौके पर खड़ा होकर कार्य कराना संभव नहीं हो पा रहा है। उधर ठेकेदार ने बताया कि एक साथ कई स्थानों पर कार्य चल रहा है, मजदूरों को एक मीटर गहराई तक जलापूर्ति की पाइप को बिछाने का निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment