Monday, May 18, 2009

जीत की खुशी में कांग्रेस ने निकली विजय जुलूस ,भव्य स्वागत

लोकसभा चुनाव जीत की खुशी में आज 17 मई को कांग्रेस की तरफ से दिघलबैंक, बहादुरगंज नगर व प्रखंड क्षेत्र, कोचाधामन व जनताहाट होते हुए अमौर, बायसी व किशनगंज नगर तक भव्य जुलूस निकाला गया जिसका स्थान-स्थान पर भ्व्य स्वागत हुआ। इस दौरान रास्ते में नर-नारी और युवा तथा विद्यार्थी अपने नेता मौलाना असरारुल हक को माला पहनाकर आंतरिक उमंग का इजहार किए।

पूरे विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, पार्षद प्रतिनिधि इन्तखाब आलम उर्फ बबलू, पार्षद कमरुज्जमा, पार्षद ललित कुमार, पार्षद तंजीम आलम, पार्षद शौकत अली, मुखिया पिन्टू चौधरी, पूर्व मुखिया विनय चौधरी, मदन मोहन साह, प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख बमभोल झा, प्रमुख हाजी इम्तियाज आलम ,मुखिया तनवीर आलम, हारुण रशीद, नादिर आलम, रफीक आलम, नगर पार्षद बहादुरगंज एहतशाम अंजुम, अंजार आलम, एहरार आलम, कैशर आजम, आदि सैकड़ों लोग साथ चल रह थे। बहादुरगंज जासं के अनुसार काफिले के पीछे-पीछे सैकड़ों लोग मोटरसाइकिल से थे।

बहादुरगंज नगर में जुलूस को पहुंचते ही माला पहनाने और जीत की मुबारकबाद देने वाली लाइन लग गई। इस दौरान मौलाना भी उसी रंग में दोनों हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन कर रहे थे। जय हो का नारा इस उमंग में उल्लास भर रहा था। साथ-साथ सोनिया गांधी जिंदाबाद, मनमोहन सिंह जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, असरारुल हक साहेब जिंदाबाद से क्षेत्र गूंज रहा था।

इसी बीच जुलूस रानी झांसी चौक पर पहुंच गया,जहां समर्थकों द्वारा जमकर फटाके फोड़े गए। चारों तरफ एक साथ ईद, दीपावली और होली का नजारा था। इसके बाद जुलूस कोचाधामन की तरफ बढ़ गया। कन्हैयाबाड़ी व कोचादामन निस। के अनुसार कांग्रेस पार्टी का विजय जुलूस सोंथा हाट, बरबंट्टा, अमौर, बायसी होते हुए किशनगंज नगर की तरफ रवाना हो गया।

इससे पहले दिघलबैंक निप्र के अनुसार जुलूस स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के टप्पू हाट से निकलकर बहादुरगंज की तरफ कूच किया। मौके पर लोग कह रहे थे कि पहली बार किशनगंज का पुत्र सांसद बना है, साक्षात इंसानियत का पुतला है। श्री हक की जीत से पूरे देश में संदेश गया है कि अच्छे इंसान के दिन फिरने वाले हैं, चोर व उचक्कों का दिन लदने वाला है।

No comments:

Post a Comment