Thursday, May 28, 2009

जिले के छात्र-छात्राओं को एनीमिया से मिलेगी मुक्ति : फेराक

यूनिसेफ की एक योजना के तहत जिले में एनीमिया से पीड़ित सभी छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही मिलेगी निजात। एनीमिया से मुक्ति हेतु उन्हे दी जायेगी आवश्यक दवायें। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में एनीमिया से ग्रस्त लोगों की संख्या चौंकाने वाली है लेकिन अब एक विशेष योजना के तहत एनीमिया मुक्ति हेतु उठाये जायेंगे प्रभावी कदम। जुलाई से जिले के विद्यालयों में 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एनीमिया नियंत्रण हेतु प्रभावी गोलियां दी जायेंगी।
श्री अहमद 27 मई को अपने कार्यालय कक्ष में एनीमिया नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में इस कार्य की सफलता हेतु सभी सीडीपीओ, प्रखंड पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में अपना सक्रिय अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करे एवं जिले को एनीमिया से ग्रस्त छात्र-छात्राओं को एनीमियांयुक्त करे। इस बैठक में जिन लोगों की उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, उनमें प्रमुख है उप विकास आयुक्त ललन जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, इंटर स्कूल के प्रधानाचार्य हबीबुर्रहमान एवं चिकित्सा पदाधिकारी आदि।

No comments:

Post a Comment