Tuesday, May 5, 2009

दूरभाष सेवा की तस्करी,नेपाल में इस्तेमाल होता है बीएसएनएल

ट्राई के तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क सीमा पार नेपाल में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इस बाबत जानकारों ने बताया कि नेपाल की सीमा में 10 से 15 किमी तक बीएसएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन एवं रीम जैसी कंपनियों का नेटवर्क आराम से कार्य कर रहा है। जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पार जाते नेटवर्क को रोका जा सके इसके लिए मोबाइल कंपनियों को विशेष कदम उठाने की हिदायत दी है।
नाम न छापने की शर्त पर गलगलिया के एक मोबाइल दुकानदार ने बताया कि सीमा पार भद्रपुर-चन्द्रगढ़ी में भारतीय मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क काम करना उनके लिए फायदे का सौदा है। एक सीम बेचने पर उन्हें दुगुना मुनाफा हो जाता है।
सीमा खरीदने के लिए कागजात उपलब्ध कहां से होते हैं। इस सवाल पर गोल मटोल जवाब देते हुए दुकानदार इसे खुद उपलब्ध करवाने की बात कहते हैं। यही हालात ठाकुरगंज एवं कादोगांव क्षेत्र में है। नतीजतन फर्जी कागजातों पर चल रहे मोबाइल कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट उत्पन्न कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment