Monday, May 4, 2009

मुख्यमंत्री सारे मामले की सीआईडी जांच कराएं,देंगे धरना: विधायक

बहादुरगंज थानाक्षेत्र के लोहागाड़ा हाट में 27 अप्रैल को जदयू की मोटरसाइकिल रैली में भाग लेने जा रहे समर्थकों की जांच कर रहे गर्वनडांगा थानाध्यक्ष मनु प्रसाद को उग्र भीड़ के बंधक से बचाने वाले विधायक तौसीफ आलम सहित अन्य 27 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीआईडी से जांच कराएं और जिस पार्टी के उकसाने पर थानाध्यक्ष ने स्वयं विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करवाई और एक तरफा कार्रवाई की गई है,उसका पर्दाफास होना चाहिए। यह बात जदयू के ठाकुरगंज विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कही। वे मौके पर विधायक तौसीफ आलम की पुलिस अधीक्षक आर। एन. सिंह द्वारा तीन मई को गिरफ्तारी पर गिरफ्तारी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उग्र भीड़ को समझाने के लिए नेता और पुलिस प्रशासन को उग्र भीड़ की सहानुभूति प्राप्त करके ही उन्हें शान्ति किया जाता, यही काम 27 अप्रैल को विधायक तौैसीफ आलम ने उग्र भीड़ को शान्ति करने के पहले किया और दूसरे थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर थानाध्यक्ष गर्वनडांगा को मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रकार आनन-फानन में कार्रवाई की गई है,वह भी जांच का विषय है।

No comments:

Post a Comment