प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की दो छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ठाकुरगंज शाखा ने बुधवार को गोद लिया है। शाखा प्रबंधक एस के घोष ने विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में उक्त बात की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल के प्रयास के बाद विद्यालय की दो छात्राओं को उनके उच्च शिक्षा के लिए गोद लिया है।
समारोह के दौरान मौजूद विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कम्न्यूनिटी बैकिंग सर्विस के तहत बैंक के इस कदम से गरीब लड़कियों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा तथा वे शिक्षा के प्रति जागरूक होते हुए उच्च मुकाम हासिल करेगी। विद्यालय की छात्राओं एवं कार्यरत कर्मियों ने खुशी प्रकट करते हुए विधायक श्री अग्रवाल एवं शाखा प्रबंधक की प्रयास की सराहना किया।
No comments:
Post a Comment