Wednesday, February 4, 2009

किशनगंज।एनएम प्राचार्या पर रूपये लेने का आरोप

किशनगंज।सदर अस्पताल परिसर में स्थित एन।एम ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षु एनएम एवं उनके रिश्तेदारों ने प्राचार्या पर कथित रूप से रूपये लेने का आरोप लगाया है। जबकि प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता ने बताया कि वे बतौर नामांकन पांच सौ रूपये फीस ले रही हैं। इधर सीएस डा. आई.डी.रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को तीन सदस्यीय जांच दल गठित करने का आदेश जारी किया है। डा. रंजन ने बताया कि जांच दल द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट के आधार पर एनएम प्रशिक्षण विद्यालय की प्राचार्या के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

नव प्रशिक्षुओं के रिश्तेदार अनिल कुमार साह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अभ्यर्थियों का नामांकन स्वयं प्राचार्या के आदेशानुसार हुआ था और उस वक्त पैसे की मांग नहीं की गई थी। लेकिन अब प्राचार्या पांच सौ रूपये की मांग कर रही है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय जांच दल में सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. आर.पी.सिंह, डा. एन.के.प्रसाद के अलावे एनएम प्रशिक्षण विद्यालय की प्रशिक्षिका मालविका मजूमदार शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment