Wednesday, February 4, 2009

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम

बिहार के मुख्यमंत्री 13 फरवरी को 04 बजे अपराह्न में अररिया के मिर्जाबाग से सड़क मार्ग से चलकर किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड डाकूपाढ़ा गाव में 05 बजे संध्या पहुचेंगे। डाकूपाढ़ा में ही रात्रि 8।30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 1015 बजे से सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेंगे उसके बाद वहीं स्वील काटन टेट में विश्राम करेंगे। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी।
14 फरवरी को प्रात: प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सुबह सवेरे डाकूपाड़ा के ही इर्द गिर्द किसी ग्रामीण क्षेत्र का पैदल भ्रमण करेगे, साढ़े 9।30 बजे मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेगे एवं 10 बजे प्रात: से 12।30 अपराह्न तक जनता दरबार में शिकायत कर्ताओं की शिकायतें सुनेंगे। 1।30 बजे डाकूपाड़ा से सड़क मार्ग से चलकर 02 बजे किशनगंज के रूईधाशा मैदान में पहुंचेंगे एवं विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन का जन सभा को सम्बोधित करेंगे एवं संध्या 04 बजे किशनगंज हवाई अड्डा से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर जायेंगे।

No comments:

Post a Comment