Wednesday, February 4, 2009

एप्रोच पथ के निर्माण में बालू का प्रयोग,डीएम से शिकायत

एक करोड़ 85 लाख की लागत से चेगानदी पर बने स्कू्रपाइप पुल के संपर्क पथ के निर्माण में अनियमितता का आरोप उपप्रमुख सोगरा नाहदी ने लगाते हुए जिलापदाधिकारी से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उपप्रमुख ने संपर्क पथ में मिट्टी भराई के बदले बालू भरने का आरोप लगाया है। इस बाबत उपप्रमुख सोगरा नाहीद ने बताया कि पुल के एक तरफ 15 मीटर तथा दूसरे तरफ 48 मीटर संपर्क पथ का निर्माण होना हे।
प्राक्कलन में इस संपर्क पथ के निर्माण में मिट्टी का उल्लेख है। जिसके लिए राशि का प्रावधान है। परंतु प्राक्कलन को नजरअंदाज कर ठेकेदार द्वारा संपर्क पथ पर नदी से ही बालू काटकर दिया जा रहा है। उपप्रमुख के अनुसार एक तो नदी के चौड़ाई वनिस्पत आधी लम्बाई का पुल बन रहा है।
स्वाभाविक है संपर्क पथ भी नदी की धार में ही है, इसमें यदि मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग होगा तो हल्के से बहाव में ही बालू बह जाएगी और करोड़ों की लागत से बन रहे पुल औचित्यहीन हो जाएगा। कार्य के कनीय अभियंता मो। अकबरी ने भी संपर्क पथ के निर्माण में बालू के इस्तेमाल को गलत बताया। तथा कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment