Wednesday, February 4, 2009

आंख के रोगियों को मुख्यमंत्री प्रदान करेगे नि:शुल्क चश्मा

कोचाधामन प्रखंड के अलता-कमलपुर के बालूबाड़ी पासवान टोला में एक महा दलित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें सभी प्रकार के बीमारियों के इलाज डा। डी.एन.पोद्दार एवं अन्य चिकित्सक द्वारा किया गया । जांच करने के उपरांत नि:शुल्क दवाईयां भी रोगियों को दी गई । अगल-बगल के लगभग सौ से अधिक रोगियों का इलाज शिविर में किया गया। नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्मा 13 फरवरी को रहमतपाड़ा में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा।
इस शिविर में चिकित्सक के अलावा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गुफरान अहमद, बीएमसी पंकज कुमार आदि कर्मीगण उपस्थित थे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने इस बाबत बताया कि इस माह में प्रखंड के और अन्य चार महादलित क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ीजान पंचायत के पाठामारी में पांच फरवरी, अलता कमलपुर पंचायत के हरिजन टोला में 06,भवानीगंज मुसहर टोला में 07 तथा मजगंवा पंचायत कन्हैयाबाड़ी शगुफता सुपर मार्केट में 09 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के रोगियों की जांच उपरांत नि:शुल्क दवाई और चश्मा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment